मुरैना । सीएम हैल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण करने में अधिकारी देरी न करें, समय सीमा के तहत आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने कलेक्टे्रट के सभा कक्ष में उपस्थित अधिकारियों ये कहाकि आवेदनों का निराकरण नहीं होने पर अधिकारियों को नोटिस जारी किये जायेंगे। नोटिस का जवाब संतोषप्रद न होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। सभी विभागों के अधिकारियों को आगाह किया है कि सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों को व्यक्तिगत देखें और तत्परता के साथ निराकरण करायें।