ममता रथ द्वारा चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

Update: 2014-09-05 00:00 GMT

मुरैना ।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ममता रथ का उद्देश्य मातृ मृत्यु दर से प्रभावी गिरावट लाना है। अभियान से संबंधित प्रत्येक सेवा ग्राम आरोग्य केन्द्र से लेकर जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क उपलब्ध है, जिसमें आशा या एएनएम द्वारा गर्भवती माता की देखरेख के साथ पंजीयन नियमित, ब्लडप्रेशर व खून की जांच व गर्भ परीक्षण एवं टीकाकरण, आयरन फौलिक, ऐसिड गोली का नियमित सेवन एवं बच्चे को जन्म के तुरंत बाद स्तनपान की विशेष सलाह दी जाती है। समयानुसार गर्भ की जांच प्रसव हेतु शासकीय संस्था में जाने हेतु नि:शुल्क परिवहन सेवाएं एवं जरूरत पडऩे पर नि:शुल्क रक्तदान सेवाएं उपलब्ध है। कुशल एवं प्रशिक्षित डॉ. के द्वारा प्रसव कराया जाता है। प्रसव उपरांत प्रसूता एवं नवजात बच्चे की ४८ घन्टे तक गहन देखभाल की जाती है एवं प्रसूता को नि:शुल्क औषधि एवं भोजन प्रदान किया जाता है तथा नवजात बच्चे का निरीक्षण आशा एवं एएनएम के द्वारा घर-घर जाकर किया जाता है। बाल मृत्यु में कमी लाने हेतु बच्चे का सम्पूर्ण टीकारण की सेवायें ग्राम स्तर पर नि:शुल्क उपलब्ध हैं। दस्त रोग की रोकथाम हेत ओआरएस एवं जिंक की गोली आशा एवं एएनएम द्वारा नि:शुल्क दी जाती है।


Similar News