पागल सियार ने तीन लोगों को किया घायल

Update: 2014-09-06 00:00 GMT

बदरवास। बदरवास अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम मैघोनाबड़ा में बुधवार को पागल सियार ने लगभग 72 घंटे के में तीसरे व्यक्ति पर हमला कर दिया। घायल को बदरवास स्वास्थ केन्द्र से जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में बदरवास आकर तहसीलदार अरविंद वाजपेयी को एक शिकायती आवेदन सौंपकर कहा कि इससे पहले भी यही पागल सियार गांव के दो बच्चों को अपना शिकार बना चुका है जो अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
जानकारी के अनुसार बदरवास विकासखंड के ग्राम मैघोनाबड़ा में गत रोज एक पागल सियार घुस आया था और उसने दो बच्चों को घायल कर दिया। वन अमले ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इसी क्रम में बुधवार को सुबह एक बार फिर सियार ने खेत पर भैंसें चराने गए कसिया पुत्र बल्ला पाल को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे बदरवास से जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में बदरवास आकर तहसीलदार अरविन्द्र वाजपयी को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मामले को गंभीरता से न लेते हुए वन क्षेत्र के अधिकारियों के इस बात की शिकायत करने की सलाह दी। ग्रामीण चन्द्रभान सिंह जितेन्द्र सिंह मोहर सिंह रामाराज सूरजभान आशाराम का कहना है कि न तो अब तक वन अमले ने इस पागल सियार को पकडऩे के कोई इंतजाम किया है और न ही स्वास्थ केन्द्र पर रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध हैं।


Similar News