दुबई | भारत ने इंग्लैंड से पांचवा और अंतिम वनडे हारने के बावजूद वनडे रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा। भारत ने यह सीरीज 3-1 से जीती।
भारत को अंतिम वनडे हारने से दो अंकों का नुकसान हुआ और वह 115 अंकों से गिरकर 113 अंकों पर आ गया। ऑस्ट्रेलिया के भी 113 अंक हैं लेकिन दशमलव के बाद की गणना में भारत चोटी पर बना हुआ है।
भारत का अब चोटी पर बने रहना ऑस्ट्रेलिया (113) और दक्षिण अफ्रीका (112) के बीच शनिवार को हरारे में होने वाले त्रिकोणीय टूर्नामेंट के फाइनल पर निर्भर करेगा। इंग्लैंड को इस जीत से दो अंकों का फायदा हुआ और अब उसके 107 अंक हो गये हैं।
वनडे रैंकिंग में शीर्ष पांच टीमें इस प्रकार हैं:
1. भारत 113 अंक
2. ऑस्ट्रेलिया 113 अंक
3. दक्षिण अफ्रीका 112 अंक
4. श्रीलंका 111 अंक