उत्तरी बंगाल के बंद चाय बागानों का दौरा करेंगी सीतारमण

Update: 2015-01-10 00:00 GMT

कोलकाता |  केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण फरवरी की शुरुआत में उत्तरी बंगाल के बंद चाय बागानों का दौरा करेंगी।
उत्तरी बंगाल में पांच चाय बागान हैं और वहां सैकड़ों कामगार कुपोषण और अभावग्रस्तता में जी रहे हैं। सूत्रों ने बताया, ‘सीतारमण फरवरी के पहले सप्ताह में उत्तरी बंगाल में बंद चाय बागानों का दौरा करेंगी।’ उसने कहा कि मंत्री के दौरे के समन्वय का काम चाय बोर्ड करेगा।
सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल के चाय क्षेत्र में अहम योगदान रहा है इस बात को ध्यान में रखते हुये चाय बोर्ड ने पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव के साथ अक्तूबर 2014 में एक बैठक की थी।
उन्होंने कहा कि मंत्री के दौरे से संबंधित मामलों को पहले ही प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया गया है। उन्होंने कहा कि दौरे का इरादा चाय बागान को खोलने के लिए ठोस प्रयास करना है

Similar News