टीनशेड व कच्चे-पक्के अतिक्रमण हटाए
मुरैना। नगर पालिका द्वारा अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार शुक्रवार को शहर के प्रमुख बाजारों में शुरू किया गया अतिक्रमण अभियान आज दूसरे दिन भी मुख्य बाजारों में चला। दूसरे दिन की कार्यवाही में ऐसे लोगों को नुकसान उठाना पड़ा जो अभियान को मात्र औपचारिकता मानकर चल रहे थे। कार्यवाही के दौरान नगर पालिका के प्रमुख अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, सफाई कर्मचचारी एवं नपा के वाहन साथ चल रहे थे।
अतिक्रमण विरोधी अभियान में प्रशासन ने फिलहाल प्रमुख बाजारों को साफ कराना अपने टारगेट में लिया है ताकि मुख्य बाजारों पर बढ़ रहे यातायात के दबाव को नियंत्रित किया जा सके एवं आम लोगों को आवागमन में होने वाली कठिनाइयों का सामना कम से कम करना पड़े। गत दिवस अतिक्रमण विरोधी मुहिम हनुमान चौराहा, सदर बाजार, झण्डाचौक, पसारी बाजार, मारकण्डेश्वर बाजार, स्टेशन रोड, लोहिया बाजार, महादेव नाका, शंकर बाजार, एमएस रोड, सर्राफा बाजार आदि क्षेत्रों में चलाई गई थी आज भी प्रशासनिक अमला इन्ही क्षेत्रों में बचे हुए अस्थाई व स्थाई अतिक्रमणों को हटाने के साथ ही पुन: अतिक्रमण होने से रोकने के उद्देश्य से निकला।
प्रशासनिक अधिकारियों ने जिन क्षेत्रों में यातायात में बाधक अतिक्रमण नजर आया उसे हटाने के निर्देश नगर पालिका अधिकारियों को दिए इसके बाद नपा की हिटैची व जेसीबी मशीनें अतिक्रमणों को तोडऩे में जुट गई। अस्थाई अतिक्रमणों को नपा के सफाई कामगारों ने हथौडा, सब्बल आदि से तोड़ डाला तथा सामान उठाकर ट्रैक्टर-ट्रालियों व डम्परों में डाल दिया। दिन भर यह दस्ता अपनी कार्यवाही में जुटा रहा। कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने शुक्रवार की शाम प्रमुख बाजारों का मुआयना करने के बाद लोगों से 14 जनवरी से पूर्व अपने-अपने अतिक्रमण हटाने की अपील की है। 15 जनवरी से प्रशासन सख्त कार्यवाही करते हुये पूरी तरह से मुख्य बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने में जुट जायेगा।
कार्यवाही के दौरान जहां भी हिटैची चली वहां लोगों का हुजूम एकत्रित हो गया तथा लोग कार्यवाही देखने में मशगूल हो गये। दो दिन से सदर बाजार, झण्डा चौक, सर्राफा आदि में डिबाइडरों के दोनों साइड तथा बीच रोड पर लगने वाले हाथठेल तथा दुकानों के आगे लगने वाले फड़ नहीं लगने से बाजार काफी चौड़ा व साफ नजर आया तथा वाहन चालकों को असुविधाओं का सामना भी नही करना पड़ा।
रुई की मण्डी में फिर किया अतिक्रमण
शुक्रवार को मदाखलत दस्ता सदर बाजार से अतिक्रमण साफ करता हुआ रुई की मण्डी चौराहा पहुंचा। रुई की मण्डी में कंचू मिष्ठान्न भण्डार की दुकान के सामने गुरुवार को नाली पर किए गए पक्के निर्माण को तोड़ा गया था, लेकिन दुकान संचालक ने कार्रवाई को दरकिनार करते हुए रात को फिर से पक्का निर्माण कर डाला। मदाखलत दस्ते ने निर्माण को तोड़ा और दुकान संचालक को अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी।
स्टेशन रोड पर चेतावनी, छोटी बजरिया से हटाए अतिक्रमण
मदाखलत दस्ते ने शुक्रवार को स्टेशन रोड पर दुकानदारों को अपना सामान चबूतरे न रखने और वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थान पर करने की चेतावनी दी। दस्ते ने छोटी बजरिया में नालियों के ऊपर रखे तख्त एवं टीनशैड को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया। यहां दुकानदारों को 15 जनवरी तक अपने-अपने अतिक्रमण हटाए जाने की चेतावनी भी दी गई।
सड़क पर रखे वाहन किए जब्त
कार्रवाई के दौरान एमएस रोड पर संग्रहालय के सामने एक लोडिंग वाहन नो-पार्किंग जोन में खड़ा मिला, जिसे क्रेन की मदद से जप्त कर यातायात थाने पहुंचाया गया। कार्रवाई के दौरान नपा के अधिकारियों ने सदर बाजार सहित अन्य जगहों पर दुकानदारों को उनके वाहन नपा द्वारा निर्धारित पार्किंग स्टैण्डों पर ही खड़े करने की हिदायत दी।