न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया

Update: 2015-01-11 00:00 GMT

क्राइस्टचर्च। कोरी एंडरसन (81) की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत मेजबान न्यूजीलैंड ने हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया। श्रीलंका द्वारा रखे गए 219 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम एक समय 101 रनों पर पांच विकेट खोकर मुश्किल में घिरी नजर आ रही थी।
एंडरसन ने हालांकि छठे विकेट के लिए ल्यूक रोंची (17) के साथ 48 और सातवें विकेट के लिए नेथन मैक्लम (25 नाबाद) के साथ महत्वपूर्ण 60 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। एंडरसन सातवें विकेट के रूप में जब आउट हुए तब न्यूजीलैंड को जीत के लिए केवल 10 रनों की जरूरत थी। एंडरसन ने 96 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया।
सलामी बल्लेबाज और कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने 51 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से तिलकरत्न दिलशान, सचित्र सेनानाएके और नुआन कुलासेकरा ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते उतरे श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज माहेला जयवर्धने (104) को छो़ड कोई भी बल्लेबाजी प्रभावशाली प्रदर्शन करने में नाकाम रहा और टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 218 रन बना सकी न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल मैक्लेनाघान ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। एडम मिल्ने को दो सफलता मिली।

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया

Similar News