सिडनी । इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि वह दोबारा इंग्लिश टीम में जगह बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। पीटरसन ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे टीम से हटाया गया था। मुझे नहीं पता कि मैं इंग्लैंड के लिए क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहा हूं। मुझे कोई जानकारी नहीं है।’’
बता दें कि पीटरसन को पिछले फरवरी में टीम से बाहर कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने अपनी आत्मकथा में दावा किया था कि इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में एक दूसरे को नीचा दिखाने की संस्कृति है। उन्होंने कहा, ‘‘कभी नहीं (मुझे कभी कारण नहीं बताया गया) उन्होंने संभवत: कानूनी कारणों से ऐसा नहीं किया और ना ही करेंगे। ’’
आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले महीने होने वाले विश्व कप से पहले दिसंबर में एलिस्टेयर कुक की जगह इयोन मोर्गन को इंग्लैंड की वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है और वह यह भूमिका लेने से पहले पीटरसन के बचाव में बोल चुके हैं।
यह पूछने पर कि क्या मोर्गन टीम में उन्हें लेना पसंद करेंगे तो बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेल रहे पीटरसन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि संभवत:, हां मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि वह ऐसा नहीं करेगा। मैं अच्छा खेल रहा हूं और टीम में मौजूद सभी खिलाड़ियों के साथ नहीं तो अधिकांश खिलाड़ियों के साथ मैं सहज हूं। मुझे टीम में नहीं लेने का कोई कारण नहीं नजर आता।’’