फिर हुई मावठ की बारिश

Update: 2015-01-15 00:00 GMT

ठण्ड बढ़ी, न्यूनतम तापमान 6 डिग्री पर टिका, कोहरे का कहर जारी

मुरैना। कोहरे व सर्द हवाओं से जनजीवन पहले से ही बुरी तरह प्रभावित था लेकिन बुधवार की दोपहर के बाद हुई बारिस ने ठंड को बढ़ा दिया है। बारिश के बाद अंचल में हाड़ कंपाने वाली सर्दी सितम ढाने लगी है।
सोमवार से शुरू हुआ कोहरे और शीतलहर का कहर बुधवार को भी जारी रहा। मंगलवार के बाद बुधवार को भी न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़त दर्ज की गई। बुधवार की सुबह कोहरे के साथ सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। बादलों की आवाजाही के चलते गुनगुनी धूप भी लोगों को राहत नहीं दिला सकी।
दोपहर बाद अचानक सर्दं हवाओं के साथ रिमझिम फुहारों ने बरसना शुरू किया तो लोगों को हाड़ कंपाने वाली सर्दी ने ठिठुरने पर मजबूर कर दिया।
सिकरवारी और तंवरघार में भी हुई बारिश
बुधवार को हल्की बारिश का सिलसिला मुरैना के साथ सभी ब्लॉकों पर चला। सिकरवारी घार के जौरा, कैलारस, सबलगढ़ सहित तंवरघार के अंबाह और पोरसा में भी रिमझिम फुहारों के गिरने का क्रम जारी रहा।
फसलों को होगा फायदा
शीतलहर में फसलों को पाले से बचाने के लिए बुधवार को हुई बारिश अमृत के रूप में बरसी है। बारिश के बाद अब किसानों
को फसलों में सिंचाई की जरूरत नहीं होगी।

Similar News