पाक सरकार ने की उच्चतम न्यायालय में लखवी मामले की जल्दी सुनवाई की अपील

Update: 2015-01-02 00:00 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने उच्चतम न्यायालय से मुंबई हमले के मुख्य षड्यंत्रकारी जकीउर रहमान लखवी के मामले की जल्दी सुनवाई की अपील की है। सरकार ने लखवी की नजरबंदी के आदेश को स्थगित करने के इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के निर्णय को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है।
उच्च न्यायालय ने सार्वजनिक व्यवस्था निवर्हन आदेश के अंतर्गत जारी लखवी की नजरबंदी अधिसूचना को सोमवार को स्थगित किया था। लखवी ने नजरबंदी के विरुद्ध याचिका दाखिल की थी। इस अधिसूचना के अंतर्गत उसे 19 दिसंबर को नजरबंद किया गया था। इससे एक दिन पहले उसे जमानत मिली थी।
लखवी इस समय आदियाला जेल में बंद है। उसे अपहरण के एक मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। लखवी को मुंबई पर आतंकवादी हमले के मामले में 2009 के फरवरी में गिरफ्तार किया गया था।

Similar News