नई दिल्ली | केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी दिल्ली में पूर्वोत्तर के लोगों की आपराधिक शिकायतों को दूर करने के लिये विशेष यूनिट गठित करने का ऐलान करते हुए कहा कि हर पूर्वोत्तर राज्य दिल्ली पुलिस में 20-20 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार देश के हर हिस्सों में रहने वाले पूर्वोत्तर के लोगों में विश्वास जगाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के लोगों के लिए सुरक्षा और कल्याण के सभी उपाय किए जाएंगे।
सिंह ने कहा कि सरकार ने 19 वर्षीय अरुणाचल प्रदेश के छात्र निदो तान्या की हत्या के बाद पूर्वोत्तर के लोगो की सुरक्षा के लिए बेज़बरुआ कमेटी बनाई थी। सरकार इस कमेटी की सिफारिशों को लागू करने पर विचार करेगी।
राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस में सभी पूर्वोत्तर राज्यों से 20-20 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। गृहमंत्री ने कहा कि दिल्ली में पूर्वोतर के लोगों के साथ हुई किसी तरह की घटना की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट करेगी। इसके अलावा राजनाथ सिंह ने पूर्वोतर के छात्रों के लिए इशान उदय नाम की विशेष छात्रवृति शुरू करने की भी घोषणा की।