प्रधानमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 118वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Update: 2015-01-23 00:00 GMT

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 118वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। नेताजी सुभाष चंद्र बोस 23 जनवरी 1897 में जन्म हुआ था। प्रधानमंत्री श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, 'उनकी वीरता, साहस और देशभक्ति के प्रति उनका उत्साह हमें प्रेरणा प्रदान करता है। उनकी जयंती के अवसर पर मैं भारत के वीर व गौरवशाली पुत्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करता हूं।' उन्होंने कहा कि, 'सुभाष बाबू का संगठन और नेतृत्व कौशल असाधारण था। वह एक ऐसे अभूतपूर्व व्यक्तित्व वाली शख्सियत थे जिनके लिए देश का कल्याण सर्वोपरि था। गौरतलब है कि , भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा भी उनका उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया।

Similar News