यशोधरा ने प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार के दिए आदेश

Update: 2015-10-17 00:00 GMT

शिवपुरी। प्रदेश सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तथा स्थानीय विधायक यशोधरा राजे ने ख्यावदा कला गांव में पुरातत्व महत्व के एक प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के आदेश दिये हैं। 10वीं शताब्दी के उक्त शिव मंदिर की एक भुजा तहस-नहस हो चुकी हैं। यशोधरा राजे ने मंदिर के रखरखाव के संबंध में पुरातत्व विशेषज्ञ ए मोहम्मद से चर्चा की और जिला अधिकारियों को मंदिर की सुरक्षा के निर्देश दिये। उक्त स्थल पर यह साईन वोर्ड भी लगाया जा रहा है कि मंदिर को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
यशोधरा राजे सिंधिया कल अपने विधानसभा क्षेत्र में अनावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान को देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में गई थीं। ख्यावदा कला के पास से जैसे ही उनकी कार निकली उन्होंने सड़क किनारे जीर्णशीर्ण अवस्था में उक्त मंदिर को देखा। पुरातत्व महत्व के उक्त मंदिर के सौन्दर्य से वह इतनी अभिभूत हुई कि उन्होंने मंदिर का अवलोकन किया। सुरवाया मंदिर और खजुराहों मंदिर की कला उक्त शिव मंदिर में उन्होंने देखी। इसके बाद यशोधरा राजे ने मंदिर के फोटो ग्राफ लिये। तत्पश्चात यशोधरा राजे ने पुरातत्व विशेषज्ञ मोहम्मद से मंदिर के रखरखाव के संबंध में चर्चा की। श्री मोहम्मद ने वटेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार किया था। ग्रामीणों ने बताया कि वे अपने जीवन काल से उक्त मंदिर को देख रहे है, लेकिन शनै-शनै उक्त मंदिर जीर्ण शीर्ण होता जा रहा है। पुरातत्व महत्व की इस धरोहर को सुरक्षित रखा जाना अत्यंत आवश्यक है।

Similar News