पाकिस्तान से सोमवार को अपने वतन लौटेगी मूकबधिर भारतीय गीता

Update: 2015-10-25 00:00 GMT

कराची | पाकिस्तान में रह रही मूकबधिर भारतीय युवती गीता 26 अक्तूबर को अपने घर लौट पाएगी क्योंकि दोनों देश की सरकारों ने उसकी स्वदेश आने की यात्रा को अंतिम मंजूरी दे दी है। वह गलती से सीमा पार करने के बाद से करीब एक दशक से यहां मौजूद है।
कहा जाता है कि गीता जब सात या आठ साल की थी, पाकिस्तानी रेंजर्स को 15 साल पहले लाहौर रेलवे स्टेशन पर समझौता एक्सप्रेस में वह अकेली बैठी हुई मिली थी। पुलिस उसे लाहौर के चैरिटेबल ‘इदी फाउंडेशन’ के पास ले गई और बाद में उसे कराची में एक आश्रय स्थल में रखा गया।
23 साल की गीता एक दशक से अधिक समय से यहां इदी फाउंडेशन के आश्रय स्थल में रह रही है। इदी फाउंडेशन के फहद इदी ने कहा कि गीता सोमवार सुबह पीआईए की उड़ान से नयी दिल्ली के लिए रवाना होगी। उसके साथ मैं, मेरे पिता फैसल इदी, मेरी मां तथा मेरी दादी बिलकीस इदी जाएंगे।

Similar News