डीएसपी पर ऑटो चालक के साथ मारपीट और पैसे मांगने का आरोप
गुना। एक ऑटो पर की गई यातायात पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गई है। ऑटो चालक ने यातायात डीएसपी मानवेन्द्र सिंह पर मारपीट करने एवं पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत नपाध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा से की। जिस पर श्री सलूजा यातायात चौकी पहुँचे और कार्रवाई को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। साथ ही पूरे मामले से पुलिस अधीक्षक प्रेम सिंह विष्ट को भी अवगत कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई की बात कही, वहीं डीएसपी श्री सिंह कार्रवाई को जायज बताते हुए आरोपों से इन्कार कर रहे है। बताया जाता है कि बीती शाम यातायात डीएसपी मानवेन्द्र सिंह ने एक ऑटो को जब्त किया था। श्री सिंह के मुताबिक ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुईं थी। जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की गई थी, वहीं ऑटो चालक सिंगवासा निवासी मुन्नालाल सहरिया ने नपाध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा से मामले की शिकायत करते हुए कहा कि डीएसपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए 10 हजार रुपए की मांग की है।
मनमानी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए : सलूजा
मामले को लेकर आज सुबह नपाध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा यातायात चौकी पहुँचे और विरोध दर्ज कराया। हालांकि इस दौरान यातायात डीएसपी मानवेन्द्र सिंह चौकी पर नहीं मिले। जिस पर श्री सलूजा ने यहीं से फोन पर एसपी को पूरी घटना से अवगत कराया। जिस पर एसपी ने ऑटो छुड़वा दिया है। इस दौरान नपाध्यक्ष श्री सलूजा ने कहा कि यातायात पुलिस की मनमानी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए, साथ ही गरीबों पर बड़ी चालानी कार्रवाही नहीं की जानी चाहिए। श्री सलूजा के अनुसार अगर पैसे मांगना और मारपीट करना अपराध है। जिस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।