युद्धपोतों की मौजूदगी पर चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी

Update: 2015-10-27 00:00 GMT

नई दिल्ली। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि दक्षिणी चीन सागर में अमेरिका बिना किसी कारण कोई गड़बड़ी न पैदा करे।
बीजिंग में आयोजित एक सेमिनार के दौरान वांग यी ने दक्षिण चीन सागर में चीन निर्मित द्वीप से 12 समुद्री मील की दूरी पर अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत की मौजूदगी पर सवाल उठाया । उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। अगर यह बात सही है, तो अमेरिका को सलाह है कि उसे ऐसा करने से पहले सोचना चाहिए । वांग यी ने अमेरिका से बिना किसी कारण दक्षिणी चीन सागर में मुसीबत पैदा ना करने का आग्रह भी किया।

Similar News