दादरी हिंसा : मृतक अखलाख के परिजनों से मिले राहुल गांधी

Update: 2015-10-03 00:00 GMT

दादरी। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में हाल ही में गोमांस खाने की अफवाह में भीड़ द्वारा एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने आज दो और नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि चार लोग अभी भी फरार हैं। इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए दादरी पहुंचे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किरण एस ने बताया कि इस मामले में नामजद विशाल और शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले पुलिस छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में नामजद किये गये चार अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
गौरतलब है कि 30 सितंबर को मोहम्मद अखलाक की हत्या भीड़ ने बीफ खाने का आरोप लगाते हुए कर दी थी और उनके बेटे को भी मार-मार कर अधमरा कर दिया था।

Similar News