दो दिन से गायब आरक्षक की पत्नी का शव मिला

Update: 2015-10-03 00:00 GMT

 

दुष्कर्म कर हत्या करने की आशंका

ग्वालियर। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अन्तर्गत पहाड़ी पर दो दिन पहले सुबह सैर पर निकली आरक्षक की पत्नी का शव अर्धनग्र अवस्था में पड़ा हुआ मिला है। वहीं मृतका के पास ही एक चारपाई का पाया खून से सना मिला है। परिजन आशंका जता रहे हैं कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। पुलिस ने शव को अंत:परीक्षण के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार थाटीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुष्यंत नगर में रहने वाले डबरा थाने में प्रधान आरक्षक रामज्ञय पाराशर की 52 वर्षीय पत्नी उर्मिला 30 सितम्बर को अपने घर से सुबह छह बजे सैर पर निकली थी। उसके बाद वह वापस लौट कर घर नहीं पहुंची, तो परिजनों को चिंता हुई उन्होंने पहले तो उर्मिला की तलाश कॉलोनी में ही की उसके बाद अपने रिश्तेदारों के घर पर उन्हें तलाश किया। जब कहीं पता नहीं चला तो थाना पहुंचकर गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया। पिछले दो दिन से पुलिस व उर्मिला के परिजन उन्हें तलाश कर रहे थे। शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे परिजन उन्हें तलाशते हुए रामकृष्ण विद्या मंदिर के ऊपर सिरोल पहाड़ी पर पहुंचे तो उन्हें झांडिय़ों में उर्मिला की अर्धनग्र हालत मेंंं सड़ा-गला शव पड़ा हुआ मिला। शव के पास ही चारपाई का एक पाया पड़ा हुआ था जिस पर खून लगा था। संभवत: हत्यारों ने सिर पर डण्डा मारकर उसकी हत्या की होगी। मृतका के सिर पर गहरी चोट थी और शव दो दिन पुराना होने के कारण उससे सडऩे की बदबू आने लगी थी। परिजनों ने तुरंत विश्वविद्यालय थाना पुलिस को सूचित किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए फोरंसिक एक्सपर्ट को जांच के लिए बुलाया। मौके पर पहुंच फोरंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव ने हत्या के साक्ष्य जुटाते हुए घटना स्थल की गहनता से जांच की। मौके पर पुलिस आला अधिकारी भी पहुंच गए थे। पंचनामा तैयार कर पुलिस ने शव को अंत:परीक्षण के लिए भेज दिया। परिजन किसी से विवाद होने से इंकार कर रहे हैं।

Similar News