दुकान से हजारों की चोरी

Update: 2015-10-04 00:00 GMT

भिण्ड। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत एडीजे बंगला के सामने अज्ञात चोर मौका पाकर एक दुकान में रखे सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार भगवान सिंह पुत्र रहीलाल सिंह कुशवाह उम्र 28 निवासी ग्राम अखदेवा थाना रावतपुरा हाल राधेश्याम गार्डन के पास लहार शुक्रवार की रात अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। तभी शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात को अज्ञात चोरों ने मौका पाकर दुकान मेें रखा इंवर्टर, कम्प्यूटर और ग्राहकों के रखे करीब 20 मोबाईल और नगदी करीब तीन हजार रुपए कुल कीमत करीब 20 हजार 500 रुपए चोरी कर ले गया। सुबह फरियादी ने अपनी दुकान में सामान नहीं पाया तो उसने इस घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

Similar News