नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं। उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने घरेलू हिंसा मामले में समझौते से इनकार कर दिया है। इस वजह से अब भारती को घरेलू हिंसा मामले में आपराधिक केस का सामना करना होगा।
लिपिका मित्रा सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हाजिर हुईं। उन्होंने मुख्य न्यायधीश एच एल दत्तू की अध्यक्षता वाली पीठ से कहा कि वह मध्यस्था के जरिए अपने पति के साथ घरेलू हिंसा के मामले में समझौता नहीं करना चाहती हैं। लिपिका के बयान के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सोमनाथ भारती की जमानत याचिका खारिज कर दी और उनको इसके लिए ट्रायल कोर्ट में अपील करने का आदेश दिया।
गौरतलब है कि एक कोर्ट ने रविवार को इस मामले में भारती को एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।