राजगढ़ के परिवहन अधिकारी त्रिपाठी निलंबित

Update: 2015-10-08 00:00 GMT

भोपाल। परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने राजगढ़ आरटीओ सूर्यकांत त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर राजगढ़ बस हादसे की जांच के निर्देश जारी कर दिये है। श्री सिंह की इस कार्यवाही से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है।
ज्ञातव्य है कि राजगढ़ में मंगलवार दोपहर करीब ढार्ई बजे राजगढ़ से खिलचीपुर की ओर जा रही बाबा ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 13 पी 0221 नेशनल हाईवे 12 पर बड़वेली के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में केन्द्रीय विद्यालय के कक्षा दसवीं के छात्र रोहित गुप्ता (14) निवासी खिलचीपुर और इस बस में सवार नानू सिंह की मौत हो गयी थी। जबकि केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा वैष्णवी नामदेव, विवेकानंद स्कूल के छात्र चेतन सहित 7 यात्री घायल हो गये। मंगलवार को हादसे के बाद बस मालिक ने शाम 4 बजे आरटीओ से परमिट ले लिया। परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उन्होंने कठोर कार्यवाही करते हुए राजगढ़ के परिवहन अधिकारी को निलंबित कर दिया और पूरी घटना की जांच के निर्देश दिये। ब्यावरा से खिलचीपुर के बीच चल रही बाबा ट्रेवल्स के पास दुर्घटनाग्रस्त बस का परमिट नहीं था, हादसे के बाद बस मालिक असीम खान ने सबसे पहले बस के परमिट के लिए ऑनलाइन फीस जमा की और उसे शाम करीब 4 बजे बस का परमिट जारी हो गया।

Similar News