लखनऊ। भारत सरकार के गृहमंत्री व लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा कि देश की आन-मान-सम्मान व सुरक्षा पर किसी भी सूरत में आंच आने नहीं देंगे। उन्होंने पाकिस्तान व उग्रवादियों संगठनों की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर पड़ोसी की ओर से गोली चलेगी तो हम भी उसका मुहँतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। भारत ने हमेशा सहनशीलता की पराकाष्ठा दिखाई है। उल्लेखनीय है कि श्री सिंह दो दिवसीय प्रवास पर लखनऊ आये हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इस सरकार की मंशा शपथ ग्रहण समारोह से ही स्पष्ट है कि हम पड़ोसियों से बेहतर संबंध रखना चाहते हैं। समारोह में पड़ोसी देशों के सभी राष्ट्राध्यक्ष को बुलाया गया। हमलोगों ने हाथ बढ़ाया, हम पड़ोसियों से दिल से दिल मिलाना चाहते हैं, क्योंकि दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं बदला जा सकता।
गृहमंत्री ने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा कि उस पार से बीच-बीच में जो हरकत होती है, हो सकता है कि उनकी आन्तरिक मजबूरी हो, लेकिन हम किसी भी किमत पर बर्दास्त नहीं करेंगे। कहा कि हमारे सीमा प्रहरी(सीमा सुरक्षा बल) मुस्तैदी से देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं।
श्री सिंह ने उग्रवादी संगठनों को हिदायत देते हुए कहा कि देश को अशान्त नहीं होने दिया जायेगा। कोई भी संगठन बात करना चाहता है तो उसका स्वागत है लेकिन उसे पहले अपना हथियार रखना होगा। हिंसा की सहारा लेने वाले को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। राजनाथ सिंह ने कहा इस देश में प्रति वर्ष बंगलादेश की सीमा पर 13 लाख गायों की तस्करी होती थी। इस सरकार के आने के बाद जब इसकी सूचना मिली तो मैं स्वयं बांगलदेश बार्डर पर गया और वहां सुरक्षा में लगे सुरक्षा बलों से बात की। जवानों ने मेरी बात सुनी आज उसका परिणाम है कि विगत नौ माह में अब सिर्फ ढाई से तीन लाख गायों का तस्करी हो पा रहा है। इस सरकार की मंशा इसे भी जल्द समाप्त करनी की है। कहा कि इसका नतीजा है कि बांगलादेश में बीफ कई गुना महंगा हो गया। कहा कि यह सरकार पुरी ताकत से देश की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने में लगी है।