नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच असैन्य परमाणु समझौता लागू करने की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे दोनों देशों के रिश्तों में एक मील का पत्थर बताया है।
तुर्की में जी-20 शिखर सम्मेलन के बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलिया समकक्ष मैल्कम टर्नबुल ने एक बैठक में इस समझौते को अंतिम रूप दिया। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष सितंबर माह में दोनों देशों के बीच इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस समझौते के प्रशासनिक व्यवस्था समेत सभी प्रकियाएं पूरी होना दोनों देशों की बढ़ती नजदीकियों को दर्शाता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इसे असाधारण उपलब्धि बताते हुए कहा कि परमाणु समझौते से जुड़ी प्रशासनिक व्यवस्थाओं और अन्य प्रक्रियाओं के पूरा होते ही असैन्य परमाणु समझौता लागू हो जायेगा।