भारत ने किया स्वदेशी इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

Update: 2015-11-22 00:00 GMT

बालाघाट | भारत ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित एडवांस एयर डिफेंस इंटरसेप्टर मिसाइल का रविवार सुबह ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज और ओडिशा के धर्मा तट पर अब्दुल कलाम (व्हीलर) द्वीप से सफलता पूर्वक परीक्षण किया।
सूत्रों ने बताया कि इंटरसेप्टर मिसाइल का सुबह नौ बजकर 46 मिनट पर बंगाल की खाड़ी में व्हीलर द्वीप से प्रक्षेपण किया गया। जब की एक इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य को आईटीआर से प्रक्षेपित किया गया।
इंटरसेप्टर मिसाइल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि हवा में 20 किलोमीटर की ऊंचाई पर इस मिसाइल ने इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य को सफलता पूर्वक भेद दिया।
यह परीक्षण स्वदेशी रूप से विकसित उच्च गति की इंटरसेप्टर मिसाइल के प्रभावशीलता के निरीक्षण करने के लिए किया गया।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और आईटीआर के वैज्ञानिक इस परीक्षण के गवाह बने। रक्षा सूत्रों ने बताया कि सात मीटर लंबी एडीडी इंटरसेप्टर एक एकल चरण ठोस रॉकेट चालित मिसाइल है जो इनीर्सियल नेविगेशन प्रणाली से लैस है।

Similar News