राष्ट्रपति ने दिया भाईचारे का संदेश

Update: 2015-11-23 00:00 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरु तेग बहादुर की शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर कहा कि इस अवसर पर हमें महान गुरु की शिक्षाओं से प्रेरणा लेनी चाहिये और उनकी महान विरासत पर चलने का प्रयास करना चाहिए।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि गुरु तेग बहादुरजी ऐसे नेता थे, जिन्‍होंने सभी मानव जाति की एकता, नि:स्वार्थ सेवा और नेकी का महत्व सिखाया। उनका दृष्टिकोण जाति, संप्रदाय, नस्‍ल, धर्म और लैंगिकता से बढ़कर था। इस दिन पर, हम शांति और अहिंसा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहरायें। हम दृढ़ता से वैमनस्‍य और आतंक फैलाने वाली ताकतों का विरोध करने का संकल्प लें। हमें आम भाईचारे के अंतर्गत सभी मानवता को एकजुट करने के प्रयास करने चाहियें।

Similar News