फिर बढे पेट्रोल-डीजल के भाव

Update: 2015-11-07 00:00 GMT

नई दिल्ली | हाल ही में सरकार के द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लगाये जा रहे उत्पाद शुल्क को लेकर बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसको देखते हुए जहाँ पेट्रोल पर 1 रुपए 60 पैसे प्रति लीटर तो वहीँ डीजल पर 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। मामले में ही आपको यह भी बता दे कि पेट्रोल और डीजल की ये बढ़ी हुई कीमतें शुक्रवार रात से लागू कर दी गई है।
गौरतलब है कि यह देखने में आया है कि इस वर्ष में यह पांचवी बार उत्पाद शुल्क को बढ़ाया गया है। साथ ही आपको इस बात से भी अवगत करवा दे कि अब पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 5.46 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 7.06 रुपए हो गया है।
इसके साथ ही यह भी देखने को मिला है कि पेट्रोल पर लेवी का भी 17.46 रुपए से 19.06 रुपए प्रति लीटर होना तय है। वहीँ आपको यह भी बता दे कि डीजल पर उत्पाद शुल्क 4.26 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 4.66 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

Similar News