पेशावर आतंकी हमले की बरसी से पहले 8 को फांसी

Update: 2015-12-15 00:00 GMT


इस्लामाबाद, पाकिस्तान में मंगलवार को पंजाब प्रांत की विभिन्न जेलों में बंद आठ दोषियों को फांसी दे दी गई। पिछले साल दिसंबर में एक सैनिक स्कूल पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने मृत्युदंड पर लगी रोक हटा ली थी। उसके बाद से अब तक 310 लोगों को फांसी दी जा चुकी है।
पेशावर आतंकी हमले की पहली बरसी से ठीक एक दिन पहले हत्या के अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराए गए इन कैदियों को फांसी दी गई। पिछले साल हुए इस आंतकी हमले में कुल 150 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वाले में अधिकतर छात्र थे। इसके बाद सरकार को मृत्युदंड पर से छह साल बाद प्रतिबंध हटाना पड़ा था। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, मुल्तान, बहावलपुर, गुजरात, अटक और डेरा गाजी खान की जेलों में फांसी दी गई। मुल्तान, बहावलपुर और गुजरात में दो-दो, डेरा गाजी खान और अटक में एक-एक दोषी को फांसी दी गई। संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ, एमनेस्टी इंटरनेशनल और ह्यूमन राइटस वाच जैसे संगठनों ने पाकिस्तान से मृत्युदंड खत्म करने की मांग की है। पाकिस्तान ने यह कहते हुए उनकी मांग को ठुकरा दिया कि इससे देश में आतंकवाद को रोकने में मदद मिलेगी।

Similar News