दिल्ली की लोकायुक्त खेत्रपाल ने शपथ ली

Update: 2015-12-17 00:00 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रेवा खेत्रपाल ने दिल्ली के नये लोकायुक्त के रूप में शपथ ली। उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिलायी।
उपराज्यपाल भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, परिवहन मंत्री गोपाल राय, नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता तथा उनका परिवार भी मौजूद रहा।
जानकारी हो कि दिल्ली में वर्ष 2013 से लोकायुक्त का पद खाली पड़ा हुआ था। गत अक्टूबर माह में उपराज्यपाल नजीब जंग, दिल्ली उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश जी. रोहिणी, मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल और नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता की बैठक में न्यायाधीश रेवा खेत्रपाल के नाम पर सहमति बनी थी।

Similar News