पाकिस्तान: आर्मी स्कूल पर हमला करने वाले चार आतंकियों को फांसी पर लटकाया गया

Update: 2015-12-02 00:00 GMT

इस्लामाबाद, पिछले साल पेशावर के आर्मी स्कूल में हुए हमलों में शामिल चार आतंकवादियों को बुधवार को पाकिस्तानी ने फांसी पर लटका दिया. पाकिस्तान में पहली बार किसी आतंकी हमले में फांसी पर लटकाया गया है. पिछले साल 16 दिसंबर को हुए इस हमले में 150 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज्यादातर बच्चे थे.
मौलवी अब्दुस सलाम, हजरत अली, मुजीबुर रहमान और सबील अलियास यहाया को पेशावर के निकट कोहट में सिविल जेल में फांसी पर लटकाया गया.सिक्योरिटी अफसर ने चारों आतंकियों को फांसी की पुष्टि की. पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल राहील शरीफ ने सोमवार को चारों आतंकियों के डेथ वारंट पर साइन किए. पिछले महीने राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने चारों की दया याचिका खारिज कर दी थी. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी राष्ट्रपति को पत्र लिखकर दया याचिका खारिज करने की अपील की थी. पेशावर नरसंहार के बाद तेजी से सुनवाई के लिए बनी आर्मी कोर्ट ने चारों को दोषी घोषित किया. पेशावर के सेना के स्कूल पर तालिबान बंदूकधारियों द्वारा हमला किया गया था.

Similar News