नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने गुरुवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपने संदेश में कहा कि वह अपने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई देते हैं और कामना करते हैं कि यह उत्सव सबके लिए शुभ हो। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि क्रिसमस पर इस वर्ष मोमबत्तियां जलाते समय हमें अपने दिल और दिमाग में प्रभु यीशू के प्रेम और करूणा के संदेश को याद करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आइए यह संकल्प लें कि अपने दैनिक जीवन में हम प्रभु यीशू की शिक्षाओं का पालन करेंगे। हम समूची पृथ्वी पर सभी लोगों के बीच शांति और सद्भाव की भावना का विस्तार करेंगे। उन्होंने कहा कि जब हम प्रभु यीशू मसीह का जन्मदिवस मनाएं तो हम सभी को उनके शांतिपूर्ण सहअस्तित्व, वैश्विक भाईचारे और सभी के प्रति प्रेम एवं करूणा के संदेश को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए। यह उत्सव सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए।