चिकित्सक बुजुर्ग महिलाओं को रखें का विशेष ध्यान: माया सिंह

Update: 2015-12-26 00:00 GMT

दतिया | बुजुर्ग महिलाओं के इलाज व खान-पान का विशेष ध्यान रखा जाए जिससे उनके स्वास्थ्य में जल्द ही सुधार हो सके। किसी भी मरीज को अस्पताल में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही होनी चाहिए। उक्त बात महिला एवं बाल विकास तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती माया सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चों एवं मरीजों को फल व गर्म कपड़े वितरण के दौरान कही । इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र उपस्थित रहे। एवं उन्होंने वार्ड 33 में जाकर गरीब आदिवासी बच्चों को विस्कुट का पैकेट व गर्म कपड़े वितरित किए । कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश यादव युवा मोर्चा के अध्यक्ष अतुल भूरे चौधरी ,सुभाष अग्रवाल, पुष्पेन्द्र रावत, विनय यादव, , बद्री साहू, , हरिओम यादव, कृष्णा कृशवाहा, , सुलक्षणा गांगोटिया, , सतीश यादव, कमलू चौबे, कुमकुम रावत, रमेश नाहार, बृजेश दुबे, मनमोहन तिवारी, बृजमोहन शर्मा , अशीष गुर्जर, सनत पुजारी, राजू त्यागी, आदि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Similar News