प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी

Update: 2015-12-03 00:00 GMT

नई दिल्ली। देश के प्रथम राष्‍ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस मौके पर ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि। हम राष्‍ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को याद करते हैं। जानकारी हो कि डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद का जन्म 3 दिसम्बर-1884 को हुआ था। आजादी के बाद उन्हें देश का पहला राष्ट्रपति नियुक्त किया गया था। वह स्वाधीनता आंदोलन के उन प्रमुख नेताओं में से थे, जिन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में अपनी प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में भी अपना योगदान दिया थाI देश में अत्यन्त लोकप्रिय होने के कारण उन्हें राजेन्द्र बाबू या देशरत्न कहकर पुकारा जाता था।

Similar News