वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक बार फिर तारीफ करते हुए उन्हें ईमानदार और भारत के लिए स्पष्ट नजरिया रखने वाला नेता बताया है।
व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए एक बयान में बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की प्रधानमंत्री मोदी से कई मौकों पर मुलाकात हुई है और हर बार उन्होंने मोदी को ईमानदार, स्पष्ट और तथ्यों के ऊपर कमान रखने वाला पाया। बयान में कहा गया कि मोदी को मुद्दों की समझ हैं और वे भारत-अमेरिका के रिश्तों की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं।
बयान के अनुसार, प्रधनमंत्री मोदी का अपने देश को लेकर नजरिया स्पष्ट है, जहां वो देश को लेकर जाना चाहते हैं। वो ना सिर्फ प्रभावशाली नेता हैं बल्कि एक प्रभावी प्रधानमंत्री भी हैं। ओबामा प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान करते हैं और एक राजनेता के रूप में उनके कौशल और क्षमताओं के लिए सराहना करते हैं। जानकारी हो कि सोमवार को पेरिस में जलवायु परिवर्तन समिट के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी। यह दोनों नेताओं की छठी मुलाकात थी।