नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को दिल्ली-डासना-मेरठ एक्सप्रेसवे के निर्माण के साथ ही डासना- हापुड़ सेक्शन के उन्नयन की आधारशिला रखेंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक, सड़क यातायात एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन, संस्कृति एवं पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार) तथा नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा, प्रवासी भारतीय मामलों के राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह तथा सड़क-यातायात और नौवहन राज्यमंत्री पी राधाकृष्णन मौजूद रहेंगे।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को नोएडा जा रहे हैं I वह 14 लेन वाले प्रस्तावित 74 किलोमीटर लम्बे दिल्ली-डासना-मेरठ एक्सप्रेसवे के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। साथ ही वह नोएडा के इंस्टीट्यूशनल एरिया में एनएच-24 पर 22 किलोमीटर लम्बे डासना- हापुड़ सेक्शन के उन्नयन की आधारशिला भी रखेंगे। इस परियोजना की लागत 7566 करोड़ रुपये है और इसके तहत दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के 14 लेनों वाले 28 किलोमीटर लम्बे दिल्ली-डासना सेक्शन का निर्माण, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के 6 लेनों वाले 46 किलोमीटर लम्बे दिल्ली-डासना सेक्शन का निर्माण और एनएच-24 के 6 लेनों वाले 22 किलोमीटर लम्बे डासना-हापुड़ सेक्शन का निर्माण किया जाएगा I दिल्ली और मेरठ के बीच एक एक्सप्रेसवे की बहुत आवश्यकता है क्योंकि इनके बीच एनएच-58 एकमात्र संपर्क साधन है, जिस पर भारी यातायात होता है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का जुड़ाव दिल्ली से निजामुद्दीन पुल से होगा और वह मौजूदा एनएच-24 पर डासना तक जारी रहेगा। डासना से मेरठ तक एक नया मार्ग होगा। यह जुड़ाव मेरठ में रेलवे क्रासिंग के निकट अन्दरूनी रिंगरोड (मेरठ बाईपास) पर समाप्त हो जाएगा।