दुबई में फंसे भारतीयों की मदद में जुटी केंद्र सरकार

Update: 2015-12-31 00:00 GMT

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया है कि सऊदी अरब में तैनात भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने दुबई में फंसे भारतीय नागरिकों से संपर्क कर लिया गया है, जिन्हें एक एजेंसी ने नौकरी दिलाने के बहाने ठगा था।
जानकारी के अनुसार पश्चिम उत्तर प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा युवाओं को एक एजेंसी ने दुबई में नौकरी देने के बहाने उनसे ठगी की। इन लोगों को एक पखवाड़े से अधिक समय एक बस में बिताना पड़ा। बाद में कुछ प्रवासी भारतीयों ने उनके आवास के लिए व्यवस्था की। इससे पहले विदेश मंत्री ने ट्वीट कर बताया था कि उन्हें सउदी अरब में भारतीय दूतावास से एक रिपोर्ट मिली थी कि कुछ भारतीय नागरिक दुबई में फंसे हुए हैं जो कथित तौर पर नौकरी दिलाने वाली एजेंसी द्वारा ठगे गए हैं। पीड़ितों ने भारतीय दूतावास से अक्टूबर माह में संपर्क किया था। दूतावास ने उस समय उनका मुकदमा लड़ने के लिए वकील उपलब्ध कराया था। केंद्र सरकार सभी के संपर्क में है और उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध करायी जा रही हैI

Similar News