नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप का केन्द्र ताजिकिस्तान बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और पंजाब के अलावा पूरे उत्तर भारत में दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप की तीव्रता तेज नहीं थी। भूकंप करीब 3 से 4 सेकेंड का था। भूकंप का केन्द्र ताजिकिस्तान में जमीन के नीचे 27 किमी नीचे बताया गया है। यहां भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है। भूकंप के झटके के बाद लोग एक बार फिर चौंकन्ने हो गए और लोग अपने-अपने ऑफिस और घरों से बाहर निकल आए।
सरकार के मुताबिक इस साल देश में करीब 162 भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इससे पूर्व गत अक्टूबर माह में भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई थी।