मंडी। हिमाचल प्रदेश के मण्डी जिले में मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 पर हनोणी माता मंदिर के समीप दवाड़ा के पास सोमवार सुबह लगभग साढ़े 9 बजे पहाड़ी दरकने से यातायात पूरी तरह बंद हो गया है।
जानकारी के अनुसार अचानक पहाड़ी दरकने से अभी तक किसी जान-माल के नुकसान का कोई समचार नहीं है लेकिन सडक़ पूरी तरह बंद हो गई है जिसके चलते यातायात बंद हो गया है।उधर, जिला प्रशासन वाहन चालकों से मंडी से वाया कटौला कुल्लू जाने का आग्रह किया है जिसके कारण सडक़ के दोनों ओर लगे जाम को कम किया जा सके।
मंडी पुलिस ए.एस.पी. कुलदीप राणा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग और एन.एच. प्राधिकरण द्वारा सडक़ सेवा को बहाल करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है लेकिन अभी भी पहाड़ी से धीरे-धीरे मलबा गिर रहा है जिसके चलते काम करने में दिक्कत आ रही है।