नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म 'उड़ता पंजाब' में उनकी भूमिका अब तक की सबसे कठिन भूमिका है।
'उड़ता पंजाब' को निर्देशक अभिषेक चौबे निर्देशित कर रहे हैं। शाहिद ने ट्विटर पर लिखा है कि इस फिल्म में उनका किरदार उनके द्वारा निभाई गयी अब तक की सबसे डरावनी भूमिका है और मुझे पता नहीं है कि मैं इसे ठीक से कर रहा हूं या नहीं है। आप सभी मुझे शुभकामनाएं दें। शाहिद कपूर के अलावा इस फिल्म में आलिया भट्ट और करीना कपूर भी नजर आयेंगी।
गौरतलब है कि फिल्म 'उड़ता पंजाब' की कहानी को चौबे और सुदीप शर्मा ने लिखा है, जिसमें तीन कहानियां एक साथ चलती है। वहीं करीना और शाहिद को2007 में फिल्म 'जब वी मेट' के बाद पर्दे पर एकसाथ नजर आएंगे। इससे पहले शाहिद फिल्म 'हैदर' में नजर आये थे और फिल्म में उनके अभिनय की खूब सराहना हुई थी।