चंदा विवाद मामले में 'आप' को आयकर विभाग का नोटिस

Update: 2015-02-11 00:00 GMT

नई दिल्ली। विवादित चंदा मामले में आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी को बुधवार को नोटिस भेजा है। दिल्ली चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद आयकर विभाग ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में 16 फरवरी से पहले आम आदमी पार्टी को नोटिस का जवाब देना होगा। गौर हो कि गैर सरकारी संगठन (आवाम) ने चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए थे। आवाम ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ फर्जी कंपनियों से चंदा लेने का आरोप लगाया था। आयकर विभाग ने अब दो करो़ड रूपये के चंदा मामले में आम आदमी पार्टी को नोटिस दिया है।
चंदे मामले में नोटिस मिलने के बाद आप प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि हमें आयकर विभाग से नोटिस मिला है। हम जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं। यदि कोई गडबडी पाई जाती है तो हम सजा भुगतने के लिए भी तैयार हैं। वहीं, इस मामले में बीजेपी के प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि चुनाव के दौरान हमें यह राजनीति मुद्दा लगा था और हमने इसे उठाया भी था। अब इस मामले में विभाग को जांच करनी है और आगे की कार्रवाई भी वह ही करेगा।
इसे राजनीतिक रूप से न देखें। गौर हो कि वालेंटियर एक्शन मंच (आवाम) की ओर से यह आरोप लगाया गया था कि 50-50 लाख रूपये के चार चंदे (दो करोड रूपये) चार विभिन्न "संदिग्ध कंपनियों" की ओर से पिछले साल 15 अप्रैल की रात में आम आदमी पार्टी के खाते में जमा कराए गए। एनजीओ ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी ने कैश चंदा लेकर फर्जी चेक लिए। आवाम का कहना था कि आप ने कालेधन को सफेद किया।


Similar News