श्योपुर। दो दिन के भीतर अपनी गुमटियों को हटाकर बस स्टैण्ड से बाहर कर लें। यदि नहीं हटाई तो गुमटियों को उठवा लिया जाएगा तथा इसके नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे। यह निर्देश दिए गए हैं शहर के एकीकृत बस स्टैण्ड परिसर में लगी गुमटियां संचालक को। शहर के बस स्टैण्ड के भीतर गुमटियों की आई बाढ़ से यात्री बसों तक को निकलने में परेशानी आ रही थी, जिसके चलते यात्री बस संचालकों ने नगरपालिका को इस समस्या से अवगत कराया। इस नपाध्यक्ष दौलतराम गुप्ता ने बस स्टैण्ड परिसर में लगी गुमटियों के संचालक को निर्देशित किया है कि वे दो दिन के भीतर अपनी गुमटियों को यहां से हटाएं। इसके अलावा बस स्टैण्ड परिसर में बनी दुकानों के संचालकों को भी हिदायत दी है कि वे सड़क पर अवैध अतिक्रमण ना करते हुए अपने सामान को निर्धारित सीमा में ही रखें ताकि आमजन व यात्री बसों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। यदि निर्देशों की अवहेलना की गई तो सामान जप्ती की कार्यवाही की जाएगी।