फिर देखने मिलेगा 1 का नोट

Update: 2015-02-14 00:00 GMT


नई दिल्ली |
  पिछले दो दशकों से गायब हो चुके एक रुपये के नोट को फिर से जारी किया जाएगा। इसकी घोषणा रिजर्व बैंक ने की। रिजर्व बैंक ने बताया कि एक रुपये का नोट फिर से बाजार में पेश किया जाएगा। एक रुपये के नोट की छपाई 20 साल पहले बंद कर दी गई थी। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि यह करंसी नोट वैध है, जैसा कि सिक्का निर्माण अधिनियम, 2011 में प्रावधान है। वर्तमान में चल रहे करंसी नोट भी वैध बने रहेंगे। बताया जा रहा है कि एक रुपये के सिक्कों की ढलाई फिलहाल फिर से शुरू की जाती है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक रुपये का नया नोट हरे-गुलाबी रंग का होगा और इसमें अन्य रंग भी होंगे। इन नए नोटों पर वित्त सचिव के दस्तखत होंगे। आपको बता दें कि अन्य करंसी नोटों पर रिजर्व बैंक  गवर्नर के साइन होते हैं।

Similar News