तोक्यो। उत्तरी जापान स्थित इवाते में कल 6.9 तीव्रता के भूकंप आने के बाद देश में सूनामी का एक परामर्श जारी किया गया । मौसम विभाग ने बताया कि इवाते के तट पर कल सुबह स्थानीय समयानुसार करीब आठ बज कर तीस मिनट के आसपास एक मीटर तक ऊंची सुनामी लहरें उठने का पूर्वानुमान जताया गया था । मौसम विभाग के अनुसार, सुबह आठ बज कर छह मिनट पर भूकंप इवाते के मियाको से करीब 210 किमी पूर्व में प्रशांत क्षेत्र में 10 किमी की गहराई पर आया । सुनामी का परामर्श तटीय हिस्से के जिन बड़े इलाकों के लिए जारी किया गया है वहां वर्ष 2011 में भूकंप और सुनामी की वजह से 18,000 से अधिक लोग मारे गए थे और फुकुशिमा परमाणु हादसा हुआ था ।