धर्म के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहींः मोदी 

Update: 2015-02-17 00:00 GMT

नई दिल्ली ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देशभर में धार्मिक आस्था की पूरी आजादी है और किसी भी धर्म पर चोट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दिल्ली के कैथोलिक चर्च समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि धर्मों का सम्मान करना हमारी पहचान है। देश का विकास हमारा मंत्र है।
उन्होंने कहा कि उन्मादी तत्वों को बरदाश्त नहीं किया जाएगा। मेरी सरकार व्यक्ति की स्वतंत्रता पर बल देती है। धर्म एक व्यक्तिगत पसंद का मामला है। सरकार अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले किसी भी धार्मिक समूह को दूसरों के खिलाफ खुलकर या छिपकर घृणा फैलाने की इजाजत नहीं देगी। मैं किसी भी धर्म के खिलाफ हिंसा की निंदा करता हूं । हम इस तरह की हिंसा के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेंगे । 

Similar News