पीडीपी-बीजेपी गठबंधन पर संकट, बातचीत खत्म करने की धमकी

Update: 2015-02-17 00:00 GMT

 नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के मुद्दे पर पीडीपी और बीजेपी के बीच प्रस्तावित गठबंधन को लेकर बातचीत फिर से खटाई में पड़ती नजर आ रही है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 और सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (एएफएसपीए) के मुद्दे पर मतभेद के कारण बातचीत की गाड़ी आगे बढ़ती नहीं दिखाई दे रही। बहरहाल, दोनों पार्टियां इन मुद्दों पर अपने मतभेद दूर करने के लिए प्रयासरत हैं। सूत्रों ने बताया कि परदे के पीछे बीजेपी से चल रही बातचीत में पीडीपी जोर देकर कह रही है कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) एक सार्वजनिक दस्तावेज होगा जबकि 25 विधायकों वाली बीजेपी अनुच्छेद 370 जैसे मुद्दे न उठाने को लेकर लिखित आश्वासन देने को लेकर मुश्किल में है। अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया है।जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेताओं ने भी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से स्पष्ट कर दिया है कि एएफएसपीए पर कोई फैसला आर्मी से विचार-विमर्श के बाद ही किया जाएगा। बहरहाल, दोनों पक्ष कह रहे हैं कि बातचीत चल रही है और सीएमपी को अंतिम रूप देने व जल्द सरकार बनाने की कोशिशें जारी हैं। पिछले हफ्ते ऐसी खबरें आई थीं कि संसद के आगामी बजट सत्र से पहले सरकार बन जाएगी। बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो रहा है।पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर ने कहा कि बातचीत चल रही है और 'मैं कह सकता हूं कि मतभेद से ज्यादा ऐसे मुद्दे हैं जिन पर हमारी राय एक है। इन मतभेदों को सुलझाने के लिए कोशिशें तेज कर दी गई हैं।' बीजेपी नेता निर्मल सिंह, जिनका नाम उप-मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में है उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि राज्य में एक स्थायी एवं विश्वसनीय सरकार जल्द बनेगी।



Similar News