मुख्यमंत्री ने लिखा एसआईटी को पत्र, दिग्विजय की भ्रामक शिकायत की हो जांच

Update: 2015-02-18 00:00 GMT

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संविदा शाला शिक्षक-2, संविदा शाला शिक्षक-3 तथा सहायक ग्रेड-3 की व्यापम द्वारा ली गयी परीक्षा के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा की गयी शिकायत की तत्काल जाँच का आग्रह किया है। इस संबंध में श्री चौहान ने आजएस.आई.टी. के अध्यक्ष को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा की गयी शिकायत, जिसमें संविदा शाला शिक्षक दो तथा तीन एवं सहायक ग्रेड-3 की व्यापम द्वारा ली गयी परीक्षा के संबंध में किये गये अन्वेषण पर प्रश्न उठाया गया है। साथ ही अप्रमाणित एक्सेल शीट प्रस्तुत की गयी है, जिसमें 47 जगह सीएम दर्ज होने का दावा किया गया है। सीएम ने इन सबकी तत्काल जाँच का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस भ्रामक शिकायत की तत्काल जाँच से प्रदेश की जनता को सत्यता ज्ञात हो सकेगी। 

Similar News