नये शिक्षण सत्र में लागू होंगे निजी स्कूलों की फीस पर नियंत्रण के सिध्दान्त

Update: 2015-02-19 00:00 GMT

भोपाल, शिवराज सरकार ने प्रदेश के निजी स्कूल द्वारा ली जा रही मनमानी फीस पर नियंत्रण हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इस हेतु राज्य सरकार जल्द ही मार्गदर्शी सिध्दान्त जारी करेगी जो वर्ष 2015-16 के नये शिक्षण सत्र से लागू किये जायेंगे। इन मार्गदर्शी सिध्दान्तों को तय करने के लिये राजधानी भोपाल में 25 फरवरी के बाद एक विशेष बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें कतिपय मुख्य निजी स्कूलों के प्रमुख भी शामिल होंगे। इस संबंध में मंगलवार को लोक शिक्षण संचालनालय ने राज्य के जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, भोपाल, सागर, इंदौर, उज्जैन, शहडोल और होशंगाबाद संभाग के स्कूल शिक्षा संभागीय संयुक्त संचालकों को परिपत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से विभिन्न श्रेणियों के अशासकीय स्कूलों के प्रमुखों को भोपाल आमंत्रित कर उनके साथ अशासकीय शिक्षण संस्थाओं द्वारा ली जाने वाली फीस नियंत्रण के संबंध में मार्गदर्शी सिध्दान्त तय करने की दृष्टि से एक बैठक की जायेगी। इस बैठक में अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा एसआर मोहंती स्वयं उपस्थित रहेंगे। इस अशासकीय संस्थाओं से उनके द्वारा ली जाने वाली फीस एवं अन्य शुल्क के बारे में विस्तार से चर्चा की जाकर मार्गदर्शी सिध्दान्तों को अंतिम रुप दिया जाना प्रस्तावित है। परिपत्र में आगे कहा गया है कि इस हेतु 25 फरवरी 2015 तक अपने संभाग के से प्रमुख सीबीएसई आईसीएसई के 5 तथा माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र से सम्बध्द 5 इस प्रकार कुल दस स्कूलों के प्रबंधकों, प्रचार्यों से चर्चा कर उनकी सहमति प्राप्त कर सूची उपलब्ध करावें ताकि उन्हें बैठक हेतु आमंत्रित किया जा सके। 

Similar News