आस्ट्रेलियामें शुक्रवार को आए जबर्दस्त तूफान से उत्तर इलाके के क्वींसलैंड में रेलवे लाइनों को नुकसान पहुंचा और बंदरगाह बंद कर दिए गए. भूस्खलन की घटनाएं देखने के बाद उत्तरपूर्वीआस्ट्रेलियामें हजारों निवासियों को घर छोड़कर किसी और जगह पनाह लेने की चेतावनी दी गई है.