आस्ट्रेलिया में 'मार्सिया तूफान' का कहर

Update: 2015-02-20 00:00 GMT

आस्ट्रेलियामें शुक्रवार को आए जबर्दस्त तूफान से उत्तर इलाके के क्वींसलैंड में रेलवे लाइनों को नुकसान पहुंचा और बंदरगाह बंद कर दिए गए. भूस्खलन की घटनाएं देखने के बाद उत्तरपूर्वीआस्ट्रेलियामें हजारों निवासियों को घर छोड़कर किसी और जगह पनाह लेने की चेतावनी दी गई है.

Similar News