मौ। नगर परिषद मौ की ऐसी दुकानों में निकाय ताले लटकाने की जुगत में हैं जिनमें काबिज दुकानदारों द्वारा निर्मित होंने के बाद आज दिनांक तक नगर परिषद को किराए के रूप में न तो एक धेला अदा किया है और न ही उनकी विधिवत लिखा-पढ़ी कराई है। वे पिछले तकरीबन 12-15 सालों से उन पर काबिज होकर अपनी दुकानदारी चला रहे हैं। इतना ही नहीं इन दुकानों के अलावा निकाय की अन्य कई और भी दुकानें हैं जिनके मालिकों पर निकाय का किराया बकाया है और वे आराम से जमे हुए हैं। नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज ने निकाय कर्मचारियों को तत्काल ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिन्होंने बेवजह सालों से निकाय का पैसा रोककर राजस्व हानि पहुंचाई है।
सूत्रों का कहना है कि निकाय की आधा दर्जन से भी ज्यादा दुकानें ऐसी हैं किराया जमा करने की बात तो दूर उनकी आज तक कोई लिखा-पढ़ी ही नहीं हुई है। धड़ल्ले से दुकानों में जमे बैठे हैं। न तो इस ओर निकाय के अधिकारियों ने कार्रवाई करना मुनासिब समझा है और न ही परिषद ने इस ओर ध्यान दिया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष की जानकारी में यह बात लाई गई तब उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए कर्मचारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिऐ है। बताते हैं कि अध्यक्ष के कड़े रुख को भांपते हुए निकाय द्वारा इन दुकानदारों को आनन-फानन में तीन दिवस के अंदर बकाया राशि जमा कराकर विधिवत लिखा-पढ़ी कराने के नोटिस जारी कर दिए गए हैं। यह भी पता चला है कि निकाय इस बार नोटिस जारी करने की तो खानापूर्ति कर रही है असल में उसकी योजना सीधे दुकानों में ताला डालने की है।
सफाई पर विशेष ध्यान
नगर के मुख्य सड़क मार्ग और सदर बाजार, बस स्टैण्ड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज ने निकाय के कामगारों द्वारा दोनों समय सफाई करवाना शुरू करा दिया हैं। नगरवासियों से सफाई अभियान में सहयोग करने की अपेक्षा की है। नगर में पहली बार दोनों समय सफाई होने से शहर साफ-सुथरा दिखने लगा है।
पार्षदों को सौंपी जिम्मेदारी
नप अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज ने नगर के विकास हित में अपनी परिषद के सदस्यों को अलग-अलग विभाग की जिम्मेदारी सौंपकर सहयोग चाहा है। जल प्रदाय एवं सफाई व्यवस्था के लिए नप उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह यादव, पार्षद श्रीमती सोमता कुशवाह, श्रीमती तस्कीन बेगम, शिक्षा विभाग का कार्य श्रीमती अरुणा श्रीवास्तव, श्रीमती मुन्नीबाई जाटव, स्वास्थ्य विभाग में विमल सिंह कुशवाह, कल्याण सिंह, भूरेसिंह जाटव, महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए श्रीमती साबिरा बेगम, राजाराम जैन, नंदकुमार सोनी, मार्केटिंग खाद्य आपूर्ति विभाग का कार्य श्रीमती कविता यादव, श्रीमती कलावती यादव, धर्मेन्द्र कुशवाह को सौंपा है।