जिनेवा। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ के साथ तेहरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर कल वार्ता की जिसमें कुछ प्रगति तो हुई है, लेकिन अब इस मुद्दे पर नये दौर की वार्ता अगले हफ्ते होगी।
एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने केरी और ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ के बीच दो दिवसीय वार्ता खत्म होने के बाद बताया कि यह बैठक दो मार्च को राजनीतिक निदेशकों के स्तर पर होगी। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के दो मार्च से शुरू हो रहे सत्र से इतर नये दौर की वार्ता होगी।
केरी ने रवाना होने से पहले कहा कि दिन में प्रगति हुई। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों बहुत उपयोगी और रचनात्मक चर्चा हुई है। अधिकारी ने बताया कि ये गंभीर, उपयोगी और रचनात्मक चर्चाएं थी। हमने कुछ प्रगति की है लेकिन अभी भी हमे लंबा सफर तय करना है।
जरीफ ने ईरानी मीडिया से कहा कि कुछ मुद्दों पर प्रगति हुई है लेकिन काफी आगे जाना है। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी, राजनीतिक मामलों की विदेश उप मंत्री वेंडी शेरमैन, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के वरिष्ठ निदेशक रॉब मैले, उर्जा मंत्री एर्नेस्ट मोनिज और उनके ईरानी समकक्ष समझौते की रूपरेखा के लिए तकनीकी विवरण पर बातचीत कर रहे हैं। समझौते पर सहमति बनाने के लिए 31 मार्च की तारीख तय की गई है। इस बीच पी5 (सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देशों) और जर्मनी की एक अलग बैठक ईरान के साथ हुई जो सकरात्मक रूख के साथ खत्म हुई।