भूमि अधिग्रहण बिल लोकसभा में पेश

Update: 2015-02-24 00:00 GMT

नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक पेश किया। इससे पहले संसद में पेश होने वाले भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर आज राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। जहां केंद्र सरकार ने भूमि अधिग्रहण बिल को महत्वपूर्ण बताया वहीं विपक्ष ने इसे किसानों के साथ अन्याय करार दिया। इस दौरान कांग्रेस, बसपा समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने अपना विरोध दर्ज करवाया। हालांकि मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चर्चा में यदि अच्छे सुझाव आते हैं तो वे संशोधन के लिए तैयार हैं लेकिन इससे पीछे हटने की तो कोई बात ही नहीं है। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा बजट सत्र में पेश किए जा रहे भूमिअधिग्रहण बिल को लेकर संसद में बहस जारी है। बहस के दौरान लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने दलीलें दी कि संविधान निर्माण के दौरान भी किसान हितों का ध्यान रखा गया था, आज भी किसान हित का ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है। दूसरी ओर मामले को लेकर यह बात भी कही गई कि यह बिल पूर्ववर्ती यूपीए सरकार द्वारा रखे जाने वाले बिल से बेहद अलग है। इसमें किसानों की जमीन उनकी सहमति के बिना ले ली जाएगी जो सही नहीं है।

 
 

Similar News